Blogger Settings Kaise kare? how to Create Perfect Setting For Blogspot Blog?


नमस्कार मित्रो ,मेरा नाम Bunty है ! आज मै आपको नए Blogger Settings के बारे सिखाऊंगा ! कई बार कुछ नये ब्लॉगर ब्लॉग बनाकर उस पर ब्लॉग लिखना शुरू कर देते है, मगर उनको सेटिंग्स के बारे में कुछ भी मालूम नही होने के कारण उनका ब्लॉग पीछे रह जाता है ! आज मै सेटिंग्स बताने जा रहा हु , वो इन बन्दों के लिए लाभदायक हो. Blogger Settings Kaise Kare


  1. सबसे पहले अपने ब्लॉगर को ओपन करे - www.blogger.com या फिर यहां फिर आप यहां क्लिक करके भी जा सकते है. 

  2. फिर साइडबार में  Settings पर क्लिक करके Basic पर क्लिक करे !  उसके बाद सेटिंग का पेनल खुल जाये गा ! उसमे इस प्रकार जानकारी भरे !






  •  Title में ब्लॉग का शीर्षक भरे !

  • Description में ब्लॉग किसके सम्बंधित है , विवरण भरे ! ब्लॉग का विवरण किसी का कॉपी किया हुआ नही होना चाहिए !

  •  उसके बाद Privacy में Add your blog to our listings? पर Yes ही रहने दे ! और 
    Let search engines find your blog?  पर भी Yes ही रहने दे !

  • उसके बाद Publishing में Blog Address पर अगर आपने कोई डोमेन नेम ख़रीदा है , तो लगाये अन्यथा इसे ही रहने दे !

  • उसके बाद HTTPS redirect पर Yes करे ! ये आपके ब्लॉग की Security है !

  • और Blog Readers पर Public करे !


 
blogger settings


3. अब आप Settings पर क्लिक करके Posts , Comments and Sharing पर क्लिक करे !

  • Posts में Show at Most में अपनी इच्छानुसार पोस्ट सेलेक्ट करे ! जैसे - 5 Post, 7 Post etc ! Showcase images with Lightbox में Yes करे !

  • Comments में Comment Location में Embedded सेलेक्ट करे ! Who can comment में User with Google Accounts सेलेक्ट करे ! Comment Moderation में Never सेलेक्ट करे ! Show word verification में Yes सेलेक्ट करे !



 
blogger settings


4. अब आप Settings पर क्लिक करके Email पर क्लिक करे !

  • Email में Posting using email में फोटोनुसार खाली जगह में help लिखे ! और Save emails as draft post को सेलेक्ट करे ! Comment Notification Email पर अपना ईमेल एड्रेस डाले !  उसके बाद Save Settings पर क्लिक करे !



blogger settings


5. उसके बाद Settings पर क्लिक करके Language and Formatting सेलेक्ट करे !

  • Language में अपनी भाषा सेलेक्ट करे !

  • Time zone इंडिया के लिए 5.30 रखे !



blogger settings

 

6. उसके बाद Settings पर क्लिक करके Search Preferences पर क्लिक करे !



  • अब Meta tags में Description में ब्लॉग का थोडा विवरण भरे !

  • Crawlers and indexing में Custom robots header tags में निम्न प्रकार सेलेक्ट करे!



  1. Homepage: में all और noodp सेलेक्ट करे !

  2. Archive and Search pages: में noindex और noodp सेलेक्ट करे !

  3. Default for Posts and Pages: में all और noodp सेलेक्ट करे !



blogger settings

blogger settings

 7.  उसके बाद Settings पर क्लिक करके Other पर क्लिक करे ! 



  • यहां पर ब्लॉग को डिलीट करने या इम्पोर्ट करने का भी आप्शन दिया गया है !

  • फोटोनुसार अपना फीड यूआरएल Site feed के Post Feed Redirect URL में डाले !

  • और सेव पर क्लिक करे !



 

blogger settings



8.  उसके बाद Settings पर क्लिक करके User Settings पर क्लिक करे !



  • अपनी इच्छानुसार भाषा और प्रोफाइल सेलेक्ट करे !



blogger settings


  इस ब्लॉग की Blogger Settings हो गई ! इसकी सेटिंग में कोई परेशानी आ रही हो ! या कोई सवाल हो तो आप मुझे यहां क्लिक करके मेसेज कर सकते हो !

 








Post a Comment

4 Comments

  1. Nice article sir

    ReplyDelete
  2. Sir blogger profile par photo kaise abb kare

    ReplyDelete
  3. Kaisa photo add karna hair.
    Profile photo ya for post me photo

    ReplyDelete
  4. Thank you

    ReplyDelete

Thanks For Commenting On Your Family ! Yes Blog Name Is Indian Hindi Readers So All Is Our Blog Family Members.