नमस्कार मित्रो , मेरा नाम Bunty है ! आज मै आपको Photoshop Dress Designing की मदत से ड्रेस चेंज करने के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी दूंगा !
फोटोशोप टूल्स दुनिया भर मे हर जगह Photography, Videography हर जगह इस्तेमाल किया जा रहा है. मानो जैसे Designing World इसके बिना अधुरा हो गया हो. अगर आपकी Photo Shop पर अच्छी Command है तो Business करने मे भी आपको Interest आएगा.
इस पोस्ट मे आप जानेंगे की PhotoShop Dress Design कैसे करते है इसके बारे मे. तो चलिए देखते है स्टेप बाए स्टेप जानकारी की फोटोशोप को कैसे इस्तेमाल करना है.
Photoshop Dress Design से Dress Change कैसे करे?
1. सबसे पहले आप फोटोशोप को ओपन करे! ( Start - All Program - Photoshop 6, 7 etc )
2. उसके बाद जिस Image का Dress और Background Changeक रना है उस Photo को ओपन करे !
3. अब सूट या ड्रेस जिसको पहनाना है , उसकी इमेज को ओपन करे !
- ये भी पढ़े– Online Paise Kaise Kamaye
4. अब आप 2*3 300 की साइज चुने!
5. अब Photoshop मे एक अच्छा Background Image Select करे!
6. अब Background Image को Drag करके 2*3 वाले पेज में लेकर आये !
7. उसके बाद सूट को ड्रेग करे!
8. उसके बाद Ctrl + T प्रेस करके शिफ्ट के साथ सूट को सेट करे !
9. उसके बाद Pen Tool का इस्तेमाल करके जिस Photoshop Dress Change करना है उस फोटो को पेन टूल का इस्तेमाल करके काटे !
10. उसके बाद कटे हुए Face को Drag करके 2*3 वाले पेज में लाये !
11. उसके बाद फोटो को Adjust करे ! इस तरह से आपकी यह Photoshop Dress Change करने की अंतिम स्टेप होगी.
अब आपका फोटो तैयार है! इसको JPEG फोर्मेट में सेव कर ले !
> जरुर पढ़े - फोटो एडिट करने के लिए फोटोशोप के खास 15 टूल.
इस तरह से आप Photoshop Dress Design Tools की मदत से आसानी से ड्रेस बदल सकते है, बैकग्राउंड बदल सकते है, Passport Photo बना सकते है इसी के साथ हर प्रकार की Designing भी आसानी से कर सकते है.
******************
0 Comments
Thanks For Commenting On Your Family ! Yes Blog Name Is Indian Hindi Readers So All Is Our Blog Family Members.