माइक्रोसॉफ्ट वर्ड ( microsoft word ) में एक पेज साइज़ सेट कैसे करे !
हमें अपने निजी कामो में या फिर किसी अन्य कार्यो हेतु कोई एप्लीकेशन , लेटरहेड , या फिर कोई टाइपिंग करनी या बनानी होती है ! ऐसे कामो हेतु हमें ज्यादातर माइक्रोसॉफ्ट वर्ड ( microsoft word ) का उपयोग किया जाता है ! माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस ( microsoft office ) के कई वर्जन है ! जैसे – ms office 2003 , ms office 2007 , ms office 2010 आदि ! हम इन में से किसी भी वर्जन का इस्तेमाल करे फिर भी इनका सिस्टम सेम ही होगा ! मैंने बहुत वर्जन का उपयोग किया अब में आपको इसके वर्जन 2007 के साथ आपको इसकी थोड़ी बहुत सेटिंग्स बताऊंगा !
नमस्कार मित्रो ,
मित्रो मेरा नाम Bunty है ! आज मै आपको माइक्रोसॉफ्ट वर्ड ( microsoft word ) के पेज की कुछ सेटिंग बताऊंगा ! दोस्तों हम अपने कम्प्यूटर पर ज्यादातर माइक्रोसॉफ्ट वर्ड ( microsoft word ) का उपयोग करते है ! जैसे आपने अपने कम्प्यूटर के माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में कोई एप्लीकेशन टाइप की और उसकी साइज़ आपने legel सेट की , और आपके प्रिंटर में A4 का डाला है और आपको पेज की सेटिंग मालूम नही है और आप डायरेक्ट प्रिंट दे देते है ! तो आपकी प्रिंट कट जाएगी ! इसलिए आपको उसकी सेटिंग का ध्यान अवश्य होना चाहिए ! मै आशा करता हु की जो मै आपको सिखाऊंगा वो आपके लिए लाभकरी सिद्ध हो !
Microsoft Word पेज के साइज़ की सेटिंग्स :-
० सबसे पहले आपको Microsoft Word ओपन करना है !
1. Start पर क्लिक करे !
2. All program पर क्लिक करे !
3. Microsoft office नाम के फोल्डर पर क्लिक करे !
4. Microsoft office word 2007 पर क्लिक करे ! ( अगर आपके कम्प्युटर में कोई दूसरा वर्जन है तो उसे ओपन करे !
० उसके बाद टूलबार में page layout पर क्लिक करे ! और उसमे से page setup वाले डाइलोग बॉक्स में से size पर क्लिक करे ! अपनी मनपसंद साइज़ सेलेक्ट करे !
० अब आपको जो मेटर बनाना है , उसे टाइप करे !
आपको ये पोस्ट कैसी लगी , अच्छी लगी है तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करे ! अगर आपको माइक्रोसॉफ्ट वर्ड से सम्बंधित कोई समस्या है तो आप मुझे कांटेक्ट कर सकते है !
धन्यवाद
I Hope aakpo hamara yah Microsoft Word Page Setting Kaise Karate Hai Yah Jankari ka article pasand aaya hoga. isiprakar ki computer ki jankari ke liye blog subscribe karana na bhule. tatha article ko apne mitro ke sath share kare.
0 Comments
Thanks For Commenting On Your Family ! Yes Blog Name Is Indian Hindi Readers So All Is Our Blog Family Members.