Tumblr Free Blog कैसे बनाये ! टूम्बलर क्या है ? Tumblr Account कैसे बनाये ?



टूम्बलर क्या है ? टूम्बलर का अकाउंट कैसे बनाये ? Tumblr Kya Hai ? how to create a tumblr account ?

नमस्कार मित्रो,

                            हमारे इस आज की पोस्ट में आपका बहुत - बहुत स्वागत है ! मै आज Tumblr Account के बारे में कुछ जानकारी लेकर आया हु , जो आपके लिए लाभदायक होगी ! दोस्तों हम कई बार ब्लॉगर , वर्डप्रेस , विबली आदि से हटकर कुछ अलग ब्लॉग या वेबसाईट बनाने के बारे में सोचते है ! हम इन्टरनेट पर कुछ नया खोजते रहते है ! दोस्तों आज मै जिस प्लेटफार्म की बात कर रहा हु , उस प्लेटफार्म का नाम है - टूम्बलर ( Tumblr ) ! ये एक ब्लॉगिंग प्लेटफार्म है ! आइये टूम्बलर के बारे में कुछ जाने !




Tumblr क्या है ?

टूम्बलर नाम की इस सोशल वेबसाइट को 2007 में डेविड कारप ने बनाया ! धीरे - धीरे ये इतनी फैमस हो गयी की 2013 में याहू नाम की कंपनी ने इसे खरीद लिया ! आज जैसे ब्लॉगर गूगल का ब्लॉगिंग प्लेटफार्म है ! वैसे ही टूम्बलर याहू का ब्लॉगिंग प्लेटफार्म है ! टूम्बलर पर अकाउंट बनाकर आसानी से आप ब्लॉगिंग का कैरियर स्टार्ट कार सकते हो !

> जरुर पढ़े - Gmail Account कैसे बनाये ?
>
जरुर पढ़े - Facebook Account कैसे बनाये ?
> जरुर पढ़े - Twitter Account कैसे बनाये?

Tumblr Account कैसे बनाये?


1. सबसे पहले Tumblr Account बनाने के लिए www.tumblr.com ओपन करे.
Tumblr account kaise banaye





3.  अब एक फॉर्म खुलेगा जिसको निम्न प्रकार से फिलअप करे !

      1 अपना ईमेल आई डी डाले !
      2  कोई अच्छा पासवर्ड डाले !
      3  एक अच्छा यूजरनाम डाले ! जैसे - TechnologHindi , bahutkuchhindime , आदि !
      4 Sign up पर क्लिक करे !
Tumblr account kaise banaye

4. उसके बाद एक नया पेज खुल जायेगा ! उसमे निम्न प्रकार डिटेल भरे !


      1 अपनी उम्र भरे ! जैसे 18 , 35 , 50 जो भी आपकी उम्र हो !

      2 इसमें सही पर क्लिक करे ! इसका मतलब आपके इनके नियमो का पालन कार रहे हो !

      3 अब Next पर क्लिक करे !

 

Tumblr account kaise banaye



5. उसके बाद एक नया पेज खुल जायेगा ! जिसमे कैप्चा कोड डालकर almost done पर क्लिक करना है !
6. उसके बाद एक नया पेज खुलेगा ! उसके बाद जो आपके ब्लॉग का सब्जेक्ट है , उसे सेलेक्ट करे ! जैसे - education , arts , funny .  और  Next पर क्लिक करे !


Tumblr account kaise banaye


अब आपका Tumblr पर Free Blog बन गया है  !

अगर आपको हमारी ये Tumblr Account कैसे बनाये यह जानकारी पसंद आयी हो तो प्लीज निचे कमेंट बॉक्स में लिखे ! अगर आपके कोई सवाल सुझाव है तो आप हमें निचे कमेंट में बता सकते है !


****

Post a Comment

1 Comments

  1. JITENDRA SINGH20 July 2017 at 06:49

    पोस्ट में किसी भी प्रकार की त्रुटी है तो , क्षमा करे !
    अगर हमारे ब्लॉग से सम्बंधित सवाल जवाब हो तो प्लीज कमेंट करे !

    ReplyDelete

Thanks For Commenting On Your Family ! Yes Blog Name Is Indian Hindi Readers So All Is Our Blog Family Members.