व्हाट्सअप्प ग्रुप क्या है ? व्हाट्सअप्प ग्रुप कैसे बनाये ? what is whatsapp group ? how to create a whatsapp group ?


व्हाट्सअप्प ग्रुप क्या है? व्हाट्सअप्प ग्रुप कैसे बनाये? what is whatsapp group ? how to create a whats app group?

हम किसी न किसी रूप में लोगो से जुड़े हुए है ! हम लोगो को बाते करके , उन्हें कॉल करके , फेसबुक पर , या व्हाट्स पर लोगो से जुड़ जाते है !





इसे नेटवर्क कहते है ! हमें अपने नेटवर्क को पॉवरफुल में सबसे महत्वपूर्ण है - व्हाट्सअप्प ग्रुप ! हम लोगो को फेसबुक ग्रुप बनाकर , गूगल प्लस पर ग्रुप बनाकर या फिर किसी भी सोशल मिडिया पर जुड़ सकते है !





दोस्तों मेरा नाम जितेन्द्रसिंह राव है ! आज मै आपको Whatsapp Group से रिलेटेड कुछ सामान्य जानकारी दूंगा !





WhatsApp Group Information In Hindi




WhatsApp Group क्या है ?





हम लोग दोस्तों से कुछ हिलमिलकर जो काम WhatsApp Application के माध्यम से एक ग्रुप बनाकर कर करे ! जैसे - किसी दुकान में 3 आदमी पार्टनर है !





रोजाना उनके उनके दुकान का हिसाब - किताब या फिर दुकान से सम्बंधित कोई सीक्रेट जानकारी सारे लोगो को पहुचाना चाहते है.





> जरुर पढ़े - नया फेसबुक पेज कैसे बनाये ! बनाये अपना ब्रांड फेसबुक पर.





तो व्हाट्सअप्प ग्रुप उनके लिए लाभदायक सिद्ध हो सकता है ! हमें किसी न किसी माध्यम से लोगो से एक ग्रुप में रहना अच्छा लगता है !





कोई अपनी जाति से सम्बंधित ग्रुप बनाकर जाति से सम्बंधित सारी जानकारी साझा करते है ! कोई अपनी प्रोफेशन से रिलेटेड जानकारी ग्रुपो के माध्यम से शेयर करते है !

हमारे इस ब्लॉग से सम्बंधित एक WhatsApp Group है , जिसे मोबाइल पर यह क्लिक करके जुड़ सकते है ! और कम्प्युटर में मेरे कांटेक्ट नंबर 9405859221 पर Join HindiEduSupport लिखकर भेजे ! और ग्रुप से जुड़े !





WhatsApp Group कैसे बनाये ?





WhatsApp Group Information In Hindi








1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Whats App को ओपन करे ! 
2. उसके बाद उपर साइड में 3 पोइंट होंगे उसपर क्लिक करे !
3. उसके बाद New Group पर क्लिक करे !
4. अब आपको मेंबर के बारे में पूछेगा , जिसे आप ग्रुप में ऐड करना चाहते है ! आप कांटेक्ट में से उन्हें सेलेक्ट करे !
5. उसके बाद आपको Whatsapp group का नाम व फोटो सेलेक्ट करना है , उसके बाद ok पर क्लिक करे !
अब आपका ग्रुप तैयार है !





Conclusion Whatsapp Group.





अगर आपको Whats App Messenger के बारे मे या WhatsApp Group के बारे मे किसी प्रकार का सवाल जवाब करना है तो प्लीज कमेंट बॉक्स में लिखे !





************


Post a Comment

1 Comments

  1. JITENDRA SINGH26 July 2017 at 04:27

    हर प्रकार के सवाल जवाब के लिए कमेंट जरुर करे !

    ReplyDelete

Thanks For Commenting On Your Family ! Yes Blog Name Is Indian Hindi Readers So All Is Our Blog Family Members.