E Aadhaar Card Download Kaise Kare- Aadhar Card Download Gull Guide

Welcome Readers, आप सभी को Aadhaar Card के बारे मे पता होगा अलग से बताने की जरुरत नही है. हम पुरे दिन Internet पर Online रहते है . हम कभी Whats app , Facebook तो कभी Twitter का उपयोग करते रहते है . E Aadhaar Card Download करने के बारे में आपको इस पोस्ट में Guide मिलेगा.
E Aadhaar Card Download


हमें कुछ कुछ Website के बारे में कुछ जानकारी ही नही होती है . Friends हमारे पुरे दिन Twitter और Facebook पर ऑनलाइन रहने से कुछ भी फायदा नही होता है . तो Friends मै आपका ज्यादा Time नही लेते हुए सीधे Topic पर लेकर जाता हु . आज का हमारा Topic है - E Aadhar Card Download Kaise kare .

> Read Also -Top 5 Free Online Full Movie Downloader, Mobile Video Downloader Apps.

E Aadhaar Card Download करने हेतु जरुरी सामग्री :-



E Aadhaar Card Download करना इतना भारी काम नही है , जितना हम सोचते है . E Aadhar Card Download करने के लिए Simple आप इस Post को पूरी पढ़े .




  • E Aadhaar Download करने के लिए आपके पास एक Internet Connection वाला Mobile या laptop होना चाहिए . और उसमे Adobe Reader नाम का Software होना चाहिए .

  • E Aadhaar Download करने के लिए जब Aadhaar Card Enroll करवाया होगा , उसकी जो Receipt दी होगी . वो होनी चाहिए . और अगर आपने Aadhar Enroll करवाते Time अपना Mobile Number या Email ID Register करवाया है , तो आपके Aadhar Number से भी E Aadhaar Card Download हो जायेगा .


और अगर आपने Aadhaar Enroll करवाते Time पर Mobile Number या Email ID Ragister नही करवाया है और आप Rajasthan के निवासी है तो आप इस Website पर जाकर Aadhaar Card Number के द्वारा Enrollment Number निकालकर अपना E Aadhar Card Download कर सकते हो .

Enrollment Number से  E Aadhaar Card Download कैसे करे ?


आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आये दिन अब सुलभता लाई जा रही है जिससे किसी भी आम आदमी को समस्या का सामना ना करना पढ़े. देखते है steps how to download adhar card online in hindi.

Step 1.


  1. E Aadhaar Card Download करने के लिए सबसे पहले अपने Mobile या Laptop के Browser में URL डालना है - https://eaadhaar.uidai.gov.in या फिर आप सीधी उस Website पर जा सकते हो .

  2. अब Download electronic copy of your Aadhaar करके एक नया e-Aadhaar by Unique Identification Portal खुलेगा.

  3. Aadhaar Number, Enrollment ID (EID) और Virtual ID (VID) जो आपके पास उपलब्ध होगा इस्तेमाल कर सकते है.


Step 2.

समझिये आपने सीधे आधार नंबर का ऑप्शन लिया है तो बेहद ही कम जानकारी भरनी पढेगी but एसा कम ही होता है because आधार कार्ड कॉपी ना होने की वजह से EID का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है so वही प्रक्रिया देखते है.

  1. Enrollment ID/ Aadhaar Number - अब Enrollment में अपने Enrollment Receipt पर छपी हुई 14 Digit की Enrollment Id डाले और उसके Just पास वाले कोलम में 14 Digit की Date और Time डाले, जो आपके Enrollment Receipt पर छपी होगी .

  2. Captcha Verification करे और I want a masked Aadhaar? पर tick करके रखे अगर जरुरी लगे.

  3. अब Send OTP पर क्लिक करे.


Step 3.

  1. Full Name - यहा पर आपका Full Name भरे , जो आपके Enrollment Receipt पर लिखा होगा . जैसे - Bunty Kumar , Abc, XYZ  आदि .

  2.  Pin Code -यहा पर अपना Pin code डाले , जो आपके Enrollment Receipt पर होगा .

  3. Mobile Number - यहा पर अपना 10 Digit का Mobile Number डाले . Enrollment Receipt से E Aadhaar Card Download करते Time कोई भी Mobile Number डालिये .

  4. Get One Time Password पर Click करे . उसके बाद आपने जो Mobile Number Input किया है . उस पर 6 Digit OTP Message आयेगा . जैसे - 526485 , 241526 .

  5. Enter OTP - यहाँ पर आपके Mobile पर आया हुआ 6 Digit Code Enter करे .


अब Validate & Download पर click करे . थोड़ी देर में आपका E Aadhaar Card Download हो जायेगा !
E Aadhaar Card Download


 > Read Also - Android Google Play Store Ko Mobile Me Download Karne Ki Jankari.



Aadhaar Number से E Aadhaar Card Download कैसे करे ?



  1. E Aadhaar Card Download करने के लिए सबसे पहले अपने Mobile या Laptop के Browser में URL डालना है - https://eaadhaar.uidai.gov.in पर Click करके भी सीधी उस Website पर जा सकते हो .

  2. Aadhaar Number से E Adhaar Card Download करने के लिए आपको I have Enrollment Id Aadhaar में Aadhaar पर Click करना है .

  3. और Enrollment ID और Date & Time की जगह अपना 12 Digit Aadhaar Number डालना है .

  4.  बाकी सारी Detail Same भरनी है . और जब आप Get One Time OTP पर Click करोगे तो यहा पर आपको अपने Ragister Number के पीछे के 4 Digit बतायेगा और OTP Send करने के लिए कहेगा . जैसे - XXXXXX-1253 , XXXXXX-4125 ,

  5. अपने Ragister Mobile Number पर आये हुए OTP को डालना है और Validate & Download पर Click करना है . अब आप आसानी से E Aadhar Card Download कर सकते हो .


E Aadhaar Card Download


E Aadhaar Card Download करने के बाद उसे Open करे :-


  •  Aadhaar Card Download होने के बाद वह Pdf में Open होगा . Open होने से पहले एक Password पूछेगा . उसमे आप अपना Pin Code डाले , जो E Aadhar Card Download करते समय उपयोग में लिया था .


E Aadhaar Card Download


>Read Also - Self Confidence Kaise Badhaye? कॉन्फिडेंस बढाने के तरीके?


अब आपने E Aadhaar Card Download करना सिख लिया है , अगर इ आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे ये जानकारी आपको अच्छी लगी तो Please निचे Comment Box में अपनी राय दे या फिर आप हमें कोई भी Problem Share कर सकते है . आधार कार्ड आपकी पहचान है इसे संभालके इस्तेमाल करे.
 ***

Post a Comment

3 Comments

  1. Mera mobile nambar Register nahi hee kese hoga

    ReplyDelete
  2. अगर आपके पास एनरोलमेंट रिसिप्ट है तो आसानी से निकल जायेगा और अगर आप राजस्थान के हो तो आप http://www.aadhaar.rajasthan.gov.in/ इस लिंक पर जाकर आधार नंबर से एनरोलमेंट नंबर देखकर निकालिए . नही तो आप आधार अपडेट करवा दीजिए

    ReplyDelete
  3. Bahot badiya jankari
    Please visit my site

    ReplyDelete

Thanks For Commenting On Your Family ! Yes Blog Name Is Indian Hindi Readers So All Is Our Blog Family Members.