आप को ये तो मालूम ही होगा की काफी Time से Reliance Jio Phone की काफी News आ रही थी But अब ये News पूरी तरह से सच हो गयी है . Reliance Jio ने अपने 4G Phone को Launch का एलान काफी Time पहले किया था . आज ( 24 August 2017 को ) Time ( 5.30PM ) पर आप Online , MyJio App से या फिर अपने आस पास के किसी Retailer /Store से Prebook करवा सकते हो .40वी Reliance आम बैठक में Reliance Industries Limeted के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक Mukesh Ambani ने Reliance JioPhone को अधिकारिक रूप से Launch किया .
उस दिन जब Device को अधिकारिक तौर पर Market में Launch किया गया था , तब से कई आँखे उपकरण की तलाश कर रही है जो Market में रहती है. But इससे पहले कि Reliance JioPhone परीक्षण के लिए गुजरना होगा और यह सभी सेवाओं की समीक्षा करेगा, जो कि Device के भीतर या Device के साथ Reliance Jio Phone का हिस्सा बनने वाले हैं और फिर Team पूर्व Booking लेने Start कर देगी।
Reliance Jio Phone की जानकारी :-
Reliance Jio ने अपनी Latest Meeting में Latest Reliance Jio Phone Launch करने की घोषणा की थी . Jio का Reliance JioPhone 15 August 2017 को कुछ गिने चुने Costomer के लिए उपलब्ध किया था . But 24 August 2017 को 5.30 PM को हर कोई Online Booking कर सकता है .
Reliance Jio Phone के Feather :-
- Reliance Jio Phone में 2.5 Inches QVGA Display मिलेगा , साथ ही आपको एक Torch और पेनिक Button के साथ FM भी मिलेगा .
- Reliance JioPhone 22 Language Support करेगा .
- इसमें 4G Network Only 1500 में ही मिलेगा .
- यह 1 या 2 सिम Support करेगा .
- Reliance Jio Phone में आपको 2 Mega Pixel का Back Camera और फ्रंट Camera VGA मिलेगा .
- इसमें 4GB Memory के साथ 512 MB की Ram मिलेगी .
Friends अब Reliance JioPhone Booking Start हो गयी है , अगर कोई Online Book करना चाहे तो यहा Click करे .
अब तक हमने जो सुना वो ही बताया , But जब Reliance Jio Phone अपने हाथो में आयेंगा तब इसके बारे में सारी Information मिलेगी .
मैंने Reliance Jio Phone के बारे में कुछ Information दी , अगर आपको अच्छी लगी तो Comment जरुर करे और Share करना मत भूलियेगा .
Thank You
1 Comments
अगर आपको जिओ बुकिंग में किसी प्रकार की प्रॉब्लम आये तो कॉमेंट के माध्यम से बताये । हम आपको जल्दी रिप्लाई देंगे ।
ReplyDeleteThanks For Commenting On Your Family ! Yes Blog Name Is Indian Hindi Readers So All Is Our Blog Family Members.