RPF Railway Recruitment Online Registration Process In Hindi | Railway RPF Bharati 2022 Apply कैसे करे?


Railway Recruitment के जरिये RPF Application Form 2022 के लिए Notification जारी हो चूका है. रेलवे बोर्ड रेलवे सुरक्षा बल में 9500 Vacancies के लिए रेलवे भर्ती निकली है जिसका फायदा सभी इच्छुक उमिद्वारो को लेना चाहिए.





इस बार सबसे बड़ी बात पुरुषो के साथ साथ महिला उम्मीदवारों के लिए भी 50% तक Vacancies है. जो उमीदवार रेलवे भर्ती प्रक्रिया में रुचि रखते है वह Railway RPF Eligibility Criteria को चेक करे और ऑनलाइन एप्लीकेशन करे.





RPF Application Form Online Registration Process In Hindi
RPF Application Form Online Registration Process In Hindi




अगर सभी Criteria को आप धारण करते है तो रेलवे बोर्ड द्वारा आपके RPF Online Application Form को ख़ारिज किये जाने की आशंका लगभग नही के बराबर ही होगी.





सभी उमीदवारो को पहले पूरी जानकारी को एक बार पढ़ लेना चाहिए उसके बाद ही RPF Application Form 2022 Apply करे.





RPF Application Form 2022.





Rpf Application Form को कैसे भरते है इसके बारे मे जानने के लिए यह आर्टिकल सभी उमीदवारो की पूरी सहायता करेगा. RPF Recruitment Notification की पिछली पोस्ट मे हमने सभी जानकारी को कवर किया है जिसे पढने की सलाह हम सभी आवेदकों को देना चाहेंगे.





अगर RPF Online Form भरने मे आपको कोई समस्या आती है तो आप आर्टिकल के अंत मे हमसे सवाल पुछ सकते है.





RPF Official Website पर रेलवे बोर्ड द्वारा आर पी एफ भर्ती प्रक्रिया 2022 की तिथिया जारी कर दी गई है. सभी इच्छुक उमीदवार Written Exam और Physical Test की तैयारी मे लग जाए. ज्यादा जानकारी हासिल करना मतलब रेस मे टिके रहना होता है, अधूरी जानकारी शैतान का घर होता है. Railway Vacancies Details की जानकारी निचे दिए गए अनुसार होगी.





  Male    Female
GroupZonal RailwayURSCSTOBCTotalURSCSTOBCTotal
ASR,
SWR & SCR
65682343280462111454138927
BCR,
WR, WCR & SECR
3294218514403889245187712
CER,
ECR, SER & ECoR
8771841349212878162011322421391
DNR,
NER, NWR & NCR
76115268651046646141751441006
ENFR1365127160128171421180
FRPSF3786618204666
 Total3137531284451440325995653207324216




> जरुर पढ़े - चेक करे अपना PF Balance Via Missed Call.





हर Candidate को सभी तारीखों को नोट करके रखना चाहिए जिससे कोई भी एक्टिविटी मिस न हो. निचे दिए गए समय के अनुसार उमीदवार RPF Online Registration शुरू होने पर आवेदन कर साकते है.





Event NameDates
Commencement of Online RPF Application Form 202201 Jun 2022
Last Date For Apply RPF Online Registration30 Jun 2022




RPF Application Form Online Registration Process 2022 In Hindi.





RPF 2022 Online Application Form भरने के लिए निचे दी गयी प्रोसेस को आपको ध्यानपूर्वक पढना है. सभी जानकारी समझने के बाद निचे दी गयी स्टेप्स के अनुसार RPF Application Form 2022 Online भर सकते है.





पहला चरण.





  1. सबसे पहले RPF Recruitment Official Website पर विजिट करना होगा.
  2. अब Recruitment in RPF/RPSF-2022 को ओपन कीजिये.
  3. फिर आपको Sub-Inspector /Link For Constable Recruitment ONLINE Application Link पर क्लिक करना है.
  4. अगली स्टेप मे आपकी बेसिक जानकारी भरनी होगी जैसे Candidate Name, Father Name, Surname आदि.
  5. Mother Name और Adhar Number की जानकरी भरिये.
  6. आपके State (राज्य) को चुनिए.
  7. Education Qualification Details दर्ज करनी होगी.




दूसरा चरण.





  1. Mobile Number और Email ID दर्ज कीजिये जिससे सभी प्रकार की RPF Application Form Details प्राप्त होते रहे.
  2. उमीदवार को अपनी Recent Photograph Upload करनी होगी.
  3. स्पष्ट Signature Upload करना है.
  4. सभी RPF Recruitment 2022 के लिए जरुरी दस्तावेज अपलोड कीजिये.
  5. Submit बटन पर Tap कीजिये.




इस प्रकार से ऊपर दिए गए अनुसार RPF Online Form Submit करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को Save करके प्रिंट करले. अब आगे सभी उमीदवार जो RPF Online Apply कर रहे है वह RPF Application Form Fess Pay करे.





जैसे ही एप्लीकेशन फॉर्म पुरे तरीके से Complete हो जायेगा सिस्टम Automatically Payment Process Window की तरफ Redirect कर देगा.





RPF Application Form Payment कैसे करते है?





Railway Rpf Online Application Form Payment के लिए Online और Offline दोनों सुविधाए दे रहा है, मतलब उमीदवार अब डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड, इन्टरनेट बैंकिंग, जैसे तरीको के अलावा Banks/ Post Office मे चलन के माध्यम से Offline Payment भी Submit कर सकते है.





कभी-कभी उम्मीदवारों से RPF Application Form भरते समय कुछ गलतीया हो जाती है. उस स्थिति में यदि फॉर्म अस्वीकार हो जाता है तो उम्मीदवार अपनी उम्मीदवारी खो सकते हैं इसीलिए ध्यानपूर्वक सभी जानकारी को भरे. लेकिन अब रेलवे बोर्ड ने आवेदन प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण सुधार किया है जो किसी भी Candidates को फिर से एक मौका देती है.





RPF Application Form Frequently Asked Questions.




सबसे जरुरी बात उमीदवारो को किसी भी परेशानी आने पर निचे दीये गए पॉइंट्स को जरुर पढ़े जिसमे समय पर समस्या का निवारण कीया जा सके. ऑनलाइन एप्लीकेशन के अलावा मन मे आनेवाले सभी सवालो पर नजर डालते है.





1. क्या हम RPF Online Application Form मे कोई Correction कर सकते है.





  • जी हा अगर आपके साथ भी एसा होता है तो इसके लिए भी एक अलग तिथि उपलब्ध करायी जाएगी. अतिरिक्त शुल्क के साथ RPF Application Form Correction/Modification किया जा सकता है. 




2. RPF Application Form Payment कैसे कर सकते है.





  • जब तक एप्लीकेशन सबमिट ना हो जाये पेमेंट नही किया जा सकता. इसमें ऑनलाइन पेमेंट और ऑफलाइन पेमेंट दोनों ऑप्शन दिए गए है अब कोई भी तरीका उमीदवार इस्तेमाल कर सकते है.




3. Photo Upload नही हो रहा है क्या करना चाहिए?






  • इसका टेक्निकल कारण है पहले ध्यान रहे की Image Dimension 35mmX45mtn होना चाहिए.

  • Photograph Size 20-40 KB के अन्दर होनी चाहिए.

  • फोटोग्राफ स्कैन करते समय DPI 100 होना जरुरी है.
  • JPEG/JPG फोटो Extension ही रखना फायदेमंद है.




4. क्या 1 से ज्यादा RPF Application Form Apply कर सकते है?





  • नही एसी गलती कभी ना करे. सिर्फ 1 ही एप्लीकेशन करे अगर उसमे कुछ गलतिया हो जाती है तो इसके लिए भी Correction के लिए समय दिया जायेगा जिसमे बदलाव संभव है.




5. RPF Exam Language मै कौनसी चुन सकता है.





  • यही पूरी तरह उमीदवार पर निर्भर करता है की वह कौनसी भाषा मे Railway Exam देना चाहेंगे. Railway Written Exam पूरी तरह से CBT पर आधारित होनेवाली है इसलिए उमीदवार Hindi, English, Marathi, Gujarati, Urdu, Tamil, Telugu, Konkani, Malayalam, Kannada, Bengali, Oriya, Punjabi Assamese और Manipuri मे से कोई भी एक चुन सकते है.




RPF Application Form भरने के बाद Railway Admit Card कब और कैसे मिलेगा?




  • हमारी पिछली RPF Recruitment 2022 पोस्ट मे इसकी पूरी जानकारी दी गयी है. जब इसके बारे मे तारीख तय की जायेगी सभी उमीदवार सीधे अपने Railway Protection Force Application Login के माध्यम से Admit Card Download कर सकते है.




7. Railway Written Exam Center Address Details कैसे पता चलेगी.





  • जैसा की हमने ऊपर बताया है जब तक RPF Admit Card Download नही किया जायेगा इसकी जानकारी प्राप्त नही होगी. जिस समय हॉल टिकेट प्रिंट करेंगे ऊपर Railway Exam Date और Exam Center की पूरी जानकारी मिल जाएगी.




> जरुर पढ़े -  Railway Police Force 9739 Vacancies के लिए आवेदन करे.
> Must Read - Railway Protection Force Constable, Sub Inspector Admit Card
> जरुर पढ़े - NTA Neet Exam Admit Card यहा से Print करे.





सभी Candidates तक इस जानकारी को Social Media के माध्यम से प्रसारित करे जिससे उन्हें भी इसका लाभ मिले. रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स की सभी अपडेट सबसे पहले पाने के लिए वेबसाइट को Subscribe जरुर करे.





इस प्रकार से सभी उमीदवार RPSF /RPF Application Form 2022 Online भर सकते है. दिल से दुवा करते है की Indian Railway Vacancy के बाद सभी इच्छुक उमीदवारो को मनचाही सफलता प्राप्त हो. आशा करते है हमारे सभी पाठको को आर पी एफ ऑनलाइन एप्लीकेशन 2022 कैसे अप्लाई करना है यह जानकारी पसंद आयी होगी. 





***


Post a Comment

0 Comments