RPF Recruitment 2022 Apply Online | Railway Police Force 9739 Vacancies के लिए आवेदन करे.


रेल मंत्रालय ने Railway Protection Force जिसे आरपीएफ भी कहा जाता है Constable की भरती के लिए Notification जारी कर दिया है.  RPF Recruitment 2022 सभी पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों के लिए खुली है. भारतीय रेल हर साल के नोटिफिकेशन मे Rpf Vacancy 17000 पदों से भी ज्यादा निकालती है. अगर आप भी RPF Job करना चाहते है तो आपके लिए यह किसी सुवर्ण अवसर से कम नही है.





Railway RPF Police Constable के लिए चुने जाने वाले सभी उम्मीदवारो को Central Government Pay Commission के अनुसार ही 7th CPC Pay Matrix के साथ रुपये 21,700/- जुड़े हुए सभी Pay Allowances की साथ दिए जायेंगे. रेलवे सुरक्षा बल प्रोसेस पूरी तरह से Computer Based Test (CBT), RPF Physical Test Details, Physical Measurement Test (PMT) पर आधारित होगी और आखिर मे Document Verification किया जाता है.





Indian Railways Vacancies ! RPF Recruitment Details In Hindi
Indian Railways Vacancies! RPF Recruitment Details In Hindi




RPF Recruitment 2022 Notification Download करने के लिए निचे दी गयी लिंक को कॉपी करे. लिंक कॉपी करने के बाद अपने Web Browser पर Search करे और नोटिफिकेशन दिखने पर सीधे Save करे. निचे हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओ के नोटिफिकेशन की लिंक दी गयी है.





https://si.rpfonlinereg.org/documents/Notification_No.02-2018_SI-English.pdf




https://https://si.rpfonlinereg.org/documents/Notification_No.02-2018_SI-Hindi.pdf




Male RPF Recruitment 2022 Details In Hindi.





RPF Online Form 2022 Online Application करने से पहले आपको जानकारी होनी चाहिए की सभी Vacancies मे Male और Female Candidates के लिए अलग-अलग Vacancies होंगी. पुरूष उमीदवारो के लिए SR, SWR और SCR Zonal Railway में कुल 804 जगह हैं, जिनमें से 656 UR  के लिए हैं, Scheduled Cast के लिए 82 Vacancies, Scheduled Tribe के लिए 34 और Other Backward Class के लिए 32 जगह शामिल हैं.





Central Railway (CR), Western Railway (WR), Western Central Railway (WCR) और SECR में कुल मिलाकर 440 Vacancies हैं, जिनमें से 329 UR के लिए है, SC के लिए 42, ST  के लिए 18 और OBC Candidates के लिए 51 Vacancies शामिल हैं.





ER, ECR, SER और ECOR Zonal Railway में, यूआर के लिए 877 जगह है जिसमे एससी के लिए 184 जगह, एसटी उमीदवार के लिए 134 और ओबीसी उमीदवारो के लिए 92 Vacancies हैं.





> जरुर पढ़े - UAN Registration कैसे करे ! इन तरीको से UAN Activation करे.





NR, NER, NWR और NCR में, UR के लिए कुल 761 जगह हैं जिसमे UR के लिए 152, SC के लिए 68, ST और OBC Candidates के लिए 65 Vacancies होंगी.





वही NFR Zonal Railway में UR के लिए 135, SC Candidate के लिए 05, ST के लिए 12 और OBC के लिए 07 Vacancies शामिल है, सभी Scheduled Caste के लिए 68 जगह, Other Backward Class के लिए 65, Scheduled Caste के लिए, 68, 65 के लिए 152 हैं.





Female RPF Recruitment 2022 Details.





RPF Recruitment 2022 के लिए आपने ऊपर सभी पुरूष उमीदवारो की Vacancies देखी. चलिए अब आप यह भी जान लीजिये की Rpf Application Form के लिएFemale Candidates के लिए कितनी जगह शामिल की गयी है.





SR, SWR और SCR Zonal Railway में महिला उम्मीदवारों के लिए, यूआर के लिए 621 जगह, SC के लिए 114 जगह, ST के लिए 54 और OBC के लिए 138 Vacancies है. CR, WR, WCR, SECR Zonal Railway के UR में 388 जगह, SC के लिए 92, ST के लिए 45 और OBC Candidates के लिए 187 जगह शामिल हैं.





ER, ECR, SER और ECOR Zonal Railway मे UR के लिए 816 Vacancy, SC उमीदवारो के लिए 201 Vacancy, एसटी उमिद्वारो के लिए 132 और ओबीसी उमीदवार के लिए 242 Vacancy हैं.





NR, NER, NWR और NCR में UR के लिये 646 Vacancies है, Scheduled Caste के लिए 75, Other Backward Class के लिए 144 Vacancies है. वही NFR Zoanal Railway में UR के लिए 128. SC के लिए 17, ST के लिए 14 और OBC के लिए 21 Vacancies है.





Railway Protection Force 2022 Recruitment Details.





RPF Recruitment Official Website पर जाकर निचे दिए गए Time Table के अनुसार सभी उमीदवार RPF Bharati 2022 Online Application कर सकते है. RPF Recruitment 2022 Details पाने के लिए निचे दिए गए जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए.





Examination NameRPF Exam 2022
Event Organized byIndian Railways
Exam ModeOnline
Name of The PostRailway Protection Force Constables
Total Number of Vacancies9,739 Vacancies For All
RPF Recruitment 2022 Important Dates
RRB RPF Notification 2022 Release DateApril 2022
RPF Vacancy 2022 Online Application DateJune 2022
RPF Recruitment 2022 Last Date to ApplyJune 22
Last Date to Pay Fee OnlineJuly 2022
Last Date To Pay OfflineJuly 2022
RPF Admit Card 2022 Release DateClick Here
RPF Exam Dateजल्द ही Update किया जायेगा.
RPF Result Dateजल्द ही Update किया जायेगा.
Application Fee
General / OBCRs. 500/-
ST/SC/Female/PWDRs. 250/-
Railway Police Force 2022 Selection Process
पहला चरणWritten Exam
दूसरा चरणPET
तीसरा चरणPST
चौथा चरणMedical Examination




Railway Recruitment 2022 Selection Process & Eligibility Criteria.





ऊपर दिए गए टाइम टेबल के अनुसार आपको पूरी जानकारी मिल गयी होगी के आगे क्या करना है. लेकिन सभी को यह जानना मे बेहद जरुरी है की आखिर आर पी एफ फॉर्म भरने के लिए कौनसी पात्रता होनी चाहिए चलिए इसको विस्तार से जानने और समझने की कोशिश करते हैं.





  • RPF Recruitment 2022 मे भाग लेने के लिए Indian Nationality याने की भारतीय नागरिक होना आवश्यक है.
  • इच्छुक उम्मीदवार के Education Qualification कम से 10th Class या समकक्ष मान्यता प्राप्त संस्थान से पास होना आवश्यक होगा.
  • इस एप्लीकेशन के लिए Age Limitकम कम 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए. आयु सिमा में छूट Government Reservation Rules के अनुसार दीया जायेगा.




RPF Recruitment Application 2022 के बाद सभी उमीदवारो को Written Test, CBT, PET, Physical Test से भी गुजरना होता है.  सभी RPF Constable Physical Standard को पूरा किये बिना इसमें सिलेक्शन नही हो पायेगा. RPF Physical Test की पूरी जानकारी के लिए निचे दी गयी तालिका को देखे.





CategoryHeight Male (in cms)Chest Unexpanded Male (in cms)Chest expanded Male (in cms)*Height Female (in cms)
UR/OBC1658085157
SC/ST16076.281.2152




RPF Recruitment 2022 Apply Online ! RPF Online Form कैसे भरे?





RPF Recruitment 2022 Online Application संभावित 01 जून 2022 से शुरू होकर 30 जून 2022 तक रहेगा. सभी आवेदकों सूचित किया जाता है की RPF Online Apply करने के लिए केवल भारतीय रेल की अधिकृत वेबसाइट indianrailways.gov.in पर ही आवेदन करे.









 हर एक उम्मीदवार को केवल एक ही एप्लीकेशन करना है. जिन महिला उमीदवारो ने दक्षिण मध्य रेलवे द्वारा जारी अधिसूचना 01/2016 के अनुसार आवेदन किया है उन्हें फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है.





  1. सबसे पहले Railway Police Force Online Application को ओपन कीजिये.
  2. एप्लीकेशन फॉर्म को सही से भरिये.
  3. Photograph Upload कीजिये.
  4. Signature Upload करना है.
  5. सभी RPF Recruitment 2022 के लिए जरुरी दस्तावेज अपलोड कीजिये.
  6. RPF Application Fess Pay कीजिये.
  7. Railway Protection Force Application Form को अंत मे Submit कर दीजिये.




> जरूर पढ़े – MSBTE Exam Hall Ticket Download
> जरूर पढ़े – PRF Constable/SI Admit Card Download Link
> Must Read – MHT CET Admit Card Download
> जरूर पढ़े – NTA Neet Admit Card Download





आशा करते है ऊपर दी गयी जानकारी अनुसार सभी उमीदवार RPF Recruitment 2022 Application Details प्राप्त कर चुके होंगे. जल्द ही Railway Protection Force Online Application कैसे करना है यह जानकारी प्रसिद्ध की जाएगी. RPF Recruitment 2022 Admit Card की जानकारी भी ऊपर दिए गए समय अनुसार Published हो चुकी है. इसी प्रकार की Railway Bharati Details प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट को Subscribe करे तथा सभी इच्छुक उमीदवारो तक रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से Share करना ना भूले.


Post a Comment

0 Comments