`Hi friends कुछ time से एक topic girls whatsapp status in hindi जोरो पर है और वो है girls यानी female यानी बेटी यानी बहन यानी पत्नी यानी मां और कुछ बाकी हो तो आप जोड़ देना. लड़को को यानी पुरूष वर्ग को शिकायत भी होती है हर जगह लड़किया पहले क्यूँ? friends मे यह बिल्कुल नहीं कहूंगी की लड़किया ही सब कुछ है इस दुनिया को चलाने के लिए.
लड़का और लड़की दोनों जरूरी है लेकिन लड़को से पूछती हु इतने अधिकार मिलने के बाद भी एक लड़की के साथ जो हो रहा है क्या वो सही है?
और आप के मन में भी ये सवाल उठता होगा लेकिन पूछने के लिए शब्द नहीं मिलते होंगे तो मे आपको एक idea देती हू आप अपने सवालों को whatsapp status बना लीजिए. आप के contact मे से किसी एक ने भी यह status देख लिया और आपको जवाब दिया तो आपकी problem solve हो जाएगी.
ऐसे ही कुछ female theme पर आपके सामने हाजिर है बेहतरीन Girls Whatsapp Status के साथ मे. आशा करते है यह सभी व्हाट्सप्प स्टेटस आपको जरुर पसंद आयेंगे. अगर आप एक बेहतरीन लेखक है तो आपके पास उपलब्ध Cutest Girls Whatsapp Status हमारे साथ शेयर कर सकते है.
कृपया भारतीय सरकार के बेटी पढाओ, बेटी बचाओ का हिस्सा बने और Top Girls Whatsapp Status In Hindi एक सम्मान के तौर पर आगे शेयर करे.
> Read Also - Virtual Reality क्या है ! वर्चुअल रियलिटी क्या है जानिए पूरी जानकारी.
Cute Whats app Status For Girls In Hindi.
- गुनाह है अगर में पराये घर की बेटी हू आज भी आंसू के साथ खाती रोटी हू
- लड़की नहीं बिना जान की लकड़ी हू इसलिए आज भी बन्धन मे जकड़ी हू
- जीस्म नहीं अस्तित्व हू पुरूष का आधा अंग हू में नारीत्व हू
- क्यूँ करते हो बेटी को तंग उसे भी जीने दो सपनो के संग
- कहते हो गुड़िया लेकिन मुझ में भी जान है, तुम्हें मानना होगा मेरा भी मान है
- हर बेटी को प्यारा होता है पीहर क्यूंकि पीहर हर पीर हरता है
- मेरे कपड़ो को मत माप अपनी छोटी सी बुद्धि को नाप
- परायी बहन को देख कर नजर तुम्हारी बिगड़ती है तो मत भूलो तुम्हारी बहन भी घर में कभी ना कभी अकेली रहती है
- बेटे और बेटी दोनों में है तुम्हारा रक्त तो तुम्हारे फैसले बेटी के लिए क्यूँ है सख्त
- हर लड़की का एक ही है सपना उसका भी होता कोई अपना
- श्रृंगार कर के बना दिया है कठपुतली क्या बहू है बस एक रंगीन तितली
- लड़की के शरीर को जब नापते हो क्यूँ तुम्हारे हाथ नहीं कापते हैं
- हर सावन तुम्हें चाहिए नया साजन, फिर कैसे उम्मीद करते हो तुम्हें जीवन साथी मिलेगी पावन
- बहूं हू मुझे समजना पड़ता है अपना हर जज्बात छिपाना पड़ता है
- ये ताने हमे भी चुभते है हर पल जीते जी मरते है
- मुझे मत कहो पराया अंश, मुज में ही पलेगा तुम्हारा वंश
- औरत को क्यूँ हर गम है सहना, बोलते है सहना ही है औरत का पहला गहना
- लड़की तो बस एक खिलौना है मन किया उतना हसाया फिर उसे रोना है
- पत्नी को कुछ लोग बोलते है पतन, कुवारो को पूछो पत्नी पाने के लिए करते हैं कितने जतन
- बेटी खुशियों का खजाना है, बेटी से ही घर तुमको सजाना है
- सो उंगलिया उठती है जब घर की दहलीज पार करती हु
- क्यूँ कहते हो जिसके हाथ में है बेटी की लकीर वो बन जाता है फकीर
- कब तक दोगे बेटी को दोष, बेटी को प्यार चाहिए मत करो उस पर रोष
- कोई नहीं है मेरा यहाँ, आज भी बेटी को लगता है पराया ये जहां
- दर्द से भीगती है फिर भी लड़की हर पल कुछ नया करती है
- बेटी फुलो सी खिलती है फिर क्यूँ वो कोख में ही मरती है
- बेटे - बेटी में कर रखा अंतर है क्यूँ बेटे को पाने के लिए करते सब मन्तर है
- हर बेटा कुल दीपक नहीं बनता है कभी इस कुल दीमक से तुम्हारा कुल जलता भी है
- औरत की आँख में अच्छा लगता है पानी, जो प्यार से सर जुकाए वो लगती है सबको रानी
- मर्यादा जो लांगी तो नारी कली से बन जाएगी काली
- बेटी को मानो नसीब, बेटी को दूर नहीं, रखो अपने करीब
- वक्त बताएगा बेटी की एहमियत, जब खराब होगी तुम्हारी तबीयत
- परायी बेटी को मत इतना रुलाओ, आंसू के बिस्तर पर मत सुलाओ
- नसीब वालों को बेटियाँ मिलती है हर आँगन में ये कली नहीं खिलती है
- बेटी को कहते हो दर्द, बिन मां के तुम भी कैसे बनते मर्द
- नारी करती है सबकी सेवा, फिर क्यूँ मिलता है उसे तानों का मेवा
- नारी वो सीढ़ी है जिस पर चढ़ के तुम्हारी हर पीढ़ी आगे बड़ी है
- बेटी के भी है कुछ गम उसकी भी आँखे होती है नम
- एक बता दो वो शहर, जहा बेआबरू नहीं होती नारी किसी पहर
- सर पे बेठने की नहीं है चाहत, बस बराबर के हक से नारी को मिलेगी राहत
- नजरिये को बदलो अपने नारी वासना नहीं एक साधना है
- जहा नारी स्वयं बचाती है अपनी इज्जत, उसे मेरा समाज बगावत कहता है
- जो बाँध के आता है शहरा, वो ही नारी पर लगाता है सबसे बड़ा पहरा
- हर उम्मीद टूटती है जब हर आवाज मुझे पराया धन कहती है
- बेटी को दोगे शिक्षा तो हर पीढ़ी की होगी रक्षा
- नारी भी जीती है ले कर कुछ असूल इन्हे मत समझो फीज़ुल
- मां को कहते हो पहली शाला, पर घर में नहीं चाहिए तुम्हें कोई बाला
- पत्नी नहीं है दास, बना कर रखो उसे खास
- मत भूलो मां हरिद्वार है तो पत्नी सुखो का द्वार है
- हर रूप में नारी अच्छी है सम्मान से नारी के मिलती सीख सच्ची है.
दोस्तो ये status देख के अगर आपके दिल में बेटी, मां, पत्नी, बहन या किसी female friend के लिए सम्मान बड़ा तो मेरा लिखना सफल हुआ. आप नारी के किसी भी रूप को प्यार दे कर देखो आपको प्यार ही मिलेगा. रिश्ता चाहे कोई भी हो प्यार से ज्यादा सम्मान चाहिए. यह तो थे कुछ Cute Girls Status Hindi Me जो बेटियों के प्रति सम्मान को दर्शाते है.
अब आपको ऐसे ही female theme पर 609 व्हाट्सप्प स्टेटस चाहिए तो search करे इस लिंक की website पर. तो friends हर female का सम्मान करे लड़की खूबसूरत, sweet होती है वो temperature या कोई सामान नहीं है जो hot या माल होती है. यह एक गेस्ट पोस्ट है जो एक लड़की द्वारा लिखी गयी है.
> Read Also - Top 10 Indian Hindi Best Blogs List ! बेस्ट हिंदी ब्लॉग की लिस्ट.
आशा करते है उपरोक्त सभी Girly Attitude Status In Hindi आपको पसंद आये होंगे. इसी तरह के Best Attitude Status For Girls In Hindi आपके पास है तो आप हमारे ब्लॉग पर पब्लिश कर सकते है. अगर आपको Girly Attitude Status In Hindi पसंद आये होंगे तो क्यो ना ज्यादा से ज्यादा इसे सोशल मीडिया मे शेयर करे. इसी प्रकार के Whatsapp Status For Girl In Hindiपढ़ने के लिए हमारे Notification सब्सक्राइब जरुर करे.
***
0 Comments
Thanks For Commenting On Your Family ! Yes Blog Name Is Indian Hindi Readers So All Is Our Blog Family Members.