Avengers 4 देखने के लिए दर्शको की भीड़ उसी प्रकार होगी जिस प्रकार से एवेंजर इनफिनिटी वॉर के पहले पार्ट मे दिखाई थी थी. Avenger Infinity War 4 एक बेहद बड़ी फिल्म होगी मार्वल की. अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर की बडी सफलता के बाद जाहीर सी बात है के लोग अब Avengers 4 Full Movie In Hindi का बेसबरी से इंतेजार कर रहे होंगे तो हम आज अवेंजर्स 4 से जुडी सभी बाते आपको बताने वाले है.
ऍक्शन से भरपूर Avengers Infinity War 4 याने की अवेंजर्स 4 के रुप मे एक ब्लॉक बस्टर फिल्म तयार हो रही है.इस फिल्म के लिये लोगो मे काफी उत्सुकता देखी जा रही है.लोगो की उत्सुकता भी लाजमी है. इस मुव्ही मे वो सब मसाला है जो सामान्य दर्शक को किसी भी फिल्म मै चाहीये होता है.तगडी स्टारकास्ट, सस्पेन्स का थ्रील, एक से बढकर एक सुपरहिरो की भरमार, ऍक्शन सिक्वेन्स का भरपूर इस्तेमाल.
इसी कारण ये Avengers Infinity War Part 2 Movie सुरखीयो मे छाई हुई है.तो इस फिल्म के बारे मै बताणे से पहले इस फिल्म से जुडी कुछ बाते हम आपको बता देते है.ये Avenger 4 Moviesमार्व्हल कॉमिक्स पर बनी हुई है.जीसके करता धरता स्टॅन ली की हाल ही मै मौत हो गयी है.आपको बता दे के स्टॅन ली ने अपने संजीदा खयालो से इन कॉमिक्स का निर्माण किया है.
> एक और बड़ी मूवी - Robot 2.0 Hindi 2018 डाउनलोड करे! Robot 2 Full HD Movie Download.
Avengers Infinity War 4 ! एवेंजर इनफिनिटी वॉर पार्ट 2.
वैसे देखा जाये तो कॉमिक्स पर बेस इन फिल्म्स का बहुत ही बडा जाल है.लेकीन इस सिरीज को 2008 मे आयी Iron Man के साथ शुरू किया गया था. उसके बाद Hulk, Thor, Captain America, Black Panther और Spider man जैसे एक से बढकर एक सुपरहिरो की फिल्म्स आयी. आयर्न मॅन फिल्म मे रॉबर्ट डाऊनी को टोनी स्टार्क नाम के एक बिजनेसमॅन के रूप मे दिखाया गया है.जो अपने लिये एक ताकतवर सूट का निर्माण करते है.उसी तरह से ही बाकी सुपरहिरो की भी कुछ ना कूछ कहाणी है.
हल्क एक सामान्य इंसान है लेकीन वह गुस्सा आने के बाद अनेक असामान्य शक्तीयो का धनी हो जाता है. उसके बाद सबकुछ तहस नहस कर देता है.उसके गुस्से से बच पाना फिर किसी के लिये आसान नही होता. कॅप्टन अमेरिका भी पहले साधारण इंसान रहता है बाद में वो भी सुपर हिरो बनता है.और अमेरिका के लिये बहोत सारे कारनामे कर के दिखाता है.वो सब कॅप्टन अमेरिका और कॅप्टन अमेरिका द विंटर सोल्जर मे दिखाये गये है.
उसी तरह दुसरे ग्रह पर असगार्ड नाम के राज्य का राजा थोर भी बहुत सी शक्तीया अपने हथोडे मे लेकर घुमता है उसके जरीये वह अपने राज्य की रक्षा करता है.उसका भाई लोकी और उसकी बहन हेला भी सुपर पॉवर्स के साथ लैस है.स्पायडरमॅन,ब्लॅक पँथर, डॉ स्ट्रेंज जैसे सुपर हिरो भी लोगो के बहुत ही चहेते है.दुनिया भर मे बच्चो से लेकर बुढो तक इन फिल्म्स के दिवाने भरे पडे है.
ग्राडियन्स ऑफ गलक्सि भी इसी सिरीज का हिस्सा है.तो ये सब सुपर हिरो जब एक फिल्म मे एक साथ आते है तो ऊस फिल्म को अवेंजर्स कहते है.अवेंजर्स का मतलब है लडाकू सैनिक.ये सब अवेंजर्स सिव्हिल वॉर, एज ऑफ अट्रॉन जैसे फिल्म्स मे एक साथ आ चुके है.और ऊन सभी ने अपनी बेहतरीन शक्तीओ का बखूभी इस्टेमाल किया है.असली मजा Avengers Infinity War 4 मे आया जब ऊस मे थानोस नाम के व्हिलन की एंट्री हुई उसने आधि दुनिया खतम करने का प्रण लिया हुवा है.और वह दुनिया को खतम करने के मिशन पे निकलता है.
लेकीन उसे उसके लिये इंफिनिटी स्टोन्स की जरूरत होती है.तो उसे ऊन इंफिनिटी स्टोन्स तर पहुंचने से रोकने की कोशीश सभी अवेंजर्स करते है.थानोस को स्पेस स्टोन, टाईम स्टोन, रिऍलिटी स्टोन, पॉवर स्टोन, माईंड स्टोन और सोल स्टोन की जरूरत होती है. जीसके जरीये वो आधी दुनिया को खतम कर देगा. उन मे से वो कुछ स्टोन्स को हसिल कर ने मे कामयाब हो जाता है.
और वो ऊन सभी अवेंजर्स यानी सुपर हिरोज को मारने मै सफल हो जाता है. अब Avengers Part 2 मै क्या थानोस आधी दुनिया को खतम कर देगा या बचे हुए अवेंजर्स उसको खतम कर देंगे ये देखणे मे मजा आने वाला है.अब हम देखते है Avengers Infinity War 4 से जुडी कुछ ऐसी बाते जो शायद ही कोई जाणता होगा.
- एक्शन मूवी - War रुत्विक रोशन और टाइगर श्रॉफ एक्शन थ्रिलर डाउनलोड.
Avenger 4 In Hindi.
Avengers Infinity War Part 2 यह कई सुपर हीरो की फिल्म है और एक विलन थानोस जो पुरे ब्रम्हांड के हिस्से को खत्म करने की योजना बनाता है जो एवेंजर इनफिनिटी वॉर के पहले पार्ट मे सफल भी हो जाता है. एवेंजर इनफिनिटी वार सेकंड पार्ट को डायरेक्ट किया है अंथॉनी और जॉइ रुसो ने. इस मूवी मे दोनों निदेशकों ने बेहद ही सटीक डिरेक्शन देकर मार्वल avengers infinity war 2 मूवी मे चार चाँद लगा दिये है.
निचे दिए गए रिलीज़ डेट के अनुसार बड़े परदे पर धड़कने वाली Avengers Infinity War 4 मे आयर्न मॅन फिर एक बार धमाका करते दिखाई देंगे. उनके साथ ख्रिस हेमवर्थ जो की इस फिल्म मे Thor का रोल करते दिखाई देंगे और Dr.Strange का रोल कर रहे ख्रिस एवंस भी Avenger Infinity War 4 मे दिखाई देंगे.
ब्लॅक विडो यानी स्कारलेट जॉनसन जो की एक जबरदस्त अदाकारा है अपनी लचीली अदाओ से सबको घायल करणे वाली है.बेनेडिक्ट कम्बरबच यानी Captain America एक बार फिर Avenger Infinity War 4 के विलेन Thanos को चुनौती देते दिखाई देंगे. इस चुनोती को और तगड़ा बनाने के लिए उनके साथ साथ डॉन चेडले, टॉम हॉलंड, मार्क रेफलो, चाडविक बॉसमेन और एलिझाबेथ ओलसीनपॉल बेटणी जैसे सितारे नजर आने वाले है.
एवेंजर दूसरा पार्ट इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आ चुकी है जो निचे दी गयी है. avenger infinity war 4 बेहद ही खतरनाक तकनिको का उपयोग कर बनाई गयी है. हो सकता है marvel movies के यह फिल्म Hollywood जगल मे एक नया आयाम खड़ा कर दे. क्यूकी Avengers 4 फिल्म 2019 की मच अवटेड मुव्ही है जिसमे vfx का बेहद ही ज्यादा इस्तेमाल किया गया है जो इसे और भी action युक्त बनाती है.
मार्वल की यह Avenger Infinity War Part 2 इंग्लिश के अलावा और तीन भाषाओ मे रिलीज़ की जाएगी जो हिंदी, तमिळ और तेलगू भाषाओ के साथ रिलीज की जायेगी. हालांकी काफी सारे लोग इसे बाकी भाषाओ के अलावा इंग्लिश मे ही देखणा पसंत करते है क्योकि एक मात्र भारत ही अंग्रेजी के अलावा देखना पसंद करेंगे एवेंजर फिल्म दुसरे पार्ट को.
हर बार की तरह online avenger infinity war 4 घर बैठे बुक कर शकते है. कई एप्लीकेशन और वेबसाइट जैसे paytm, bookmyshow आदि एवेंजर 4 मुव्ही तिकिट बुक करने के लिए आकर्षक डिस्काउंट मे दे सकते है. चलिए अब देखते है एवेंजर 4 एक्टर्स कौनसे है.
Avengers Infinity War 4 Cast List.
जैसा की इस मूवी के किरदार जैसे कप्तान अमेरिका, the हल्क, डॉ स्ट्रेंज, थानोस आदि सभी कलाकारों के नाम निचे दिए गए जो रियल नाम से है. साथ ही निचे इंग्लिश के साथ हिंदी मे भी कास्ट के नाम दिए गए है.
निचे एक्टर्स के नाम और ऊपर इन सभी किरदारों की फोटो दे गयी है जो आपको और अधिक जानकारी देगी. आप और अधिक जानकारी हमे दे सकते है जो आपको एवेंजर पार्ट second की होगी.
SN | Avengers Infinity War 4 Cast List |
1 | Anthony Mackie, |
2 | Chadwick Boseman, |
3 | Chris Hemsworth, |
4 | Chris Evans, |
5 | Don Cheadle, |
6 | Evangeline Lilly, |
7 | Elizabeth Olsen, |
8 | Jeremy Renner, |
9 | Paul Bettany, |
10 | Mark Ruffalo, |
11 | Josh Brolin, |
12 | Samuel L. |
13 | Jackson, |
14 | Robert Downey Jr., |
15 | Paul Rudd, |
16 | Sebastian Stan, |
17 | Scarlett Johansson, |
18 | Tom Holland |
एवेंजर कास्ट लिस्ट हिंदी मे भी दिए गए है यहा से पढ़ सकते है, एंथनी मैकी, क्रिस इवांस, चाडविक बोसमैन, क्रिस हैम्सवर्थ, एलिजाबेथ ओल्सन, इवांगेलिन लिली, डॉन चेडल, जेरेमी रेनर, जोश ब्रोलिन, मार्क रफेलो, पॉल रुड, रॉबर्ट डाउनी जूनियर, पॉल बेट्टनी, सैमुअल एल जैक्सन, स्कारलेट जोहानसन , टॉम हॉलैंड, सेबेस्टियन स्टेन आदि..
> Most Popular - Zero Full Hd Movie Download In Hindi 720p.
Avenger 4 Release Date ! एवेंजर इनफिनिटी वॉर 4 रिलीज़ कब होगी?
इस फिल्म के बढ़ते crage को कम कर पाना किसी के बस की बात नहीं है क्योकि पहले ही एवेंजर 1 की सफलता इतनी शिखर पर है की अब हर कोई Avenger Infinity War 4 Release Date की प्रतीक्षा कर रहा है. हालाकि मार्वल की बड़ी फिल्म होने की वजह से इसे थोडा समय जरुर लगेगा रिलीज़ होने मे इसीलिए संभावना है की 26 April 2019 को रिलीज़ हो जाएगी.
बड़े=बड़े शूटिंग के सेटअप रेडी करने मे और एक अलग अजूबा तैयार करने के कारण इसे इतना समय लग रहा है. लेकिन एक बात पक्की है पहले पार्ट के बाद दुसरे पार्ट की एंट्री काफी दमाकेदार रहेगी इसमें कोई दोहराई नहीं है. निचे दिए गए समय के अनुसार Avengers Infinity War 4 In Hindi और अलग भाषाओ मे रिलीज़ कर दी जाएगी.
- एवेंजर रिलीज दिनांक: 26 April 2019
- निदेशक: एंथनी और जो रूसो
- लेखक: क्रिस्टोफर मार्कस और स्टीफन मैकफली
Avenger Infinity War 4 Trailer ! Avengers 4 Trailer.
किसी भी फिल्म के आने से पहले मूवी के ट्रेलर youtube या फिर बाकि सोशल मीडिया मे जारी कर दिए जाते है. आपकी जानकारी के लिए बता दे की एवेंजर 4 ट्रेलर जो चल रहे है और जो सारे ट्रेलर you tube पर अपलोड किये गए है वह सभी फेक है क्यूकी आज तक सिर्फ 1 Avenger Infinity War 4 Trailer In Hindi, इंग्लिश भाषा मे ऑफिसयल लॉन्च किया गया है.
Marvel Avengers 4 Trailer Release Credit - Marvel Studios.
इसलीये बिना सही एवेंजर्स 4 ट्रेलर देखे फिल्म के बारे मै कोई भी अटकले लगाना सही नहीं होगा. जैसे ही Avenger Trailer In English, हिंदी जारी किये जायेंगे पोस्ट को अपडेट कर दिया जाएगा. अभी इस पेज को बुकमार्क करे और हमारे notifications को Subscribe करे जो आने वाली एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर 4 की हर जानकारी आप तक पहुचायेगी. हम उम्मीद कर सकते है की आने वाले दिसंबर-जनवरी 2019 तक एवेंजर 4 का एक टीज़र ट्रेलर रिलीज़ कर सकता है.
Avengers 4 Story In Hindi ! एवेंजर इनफिनिटी वॉर 4 स्टोरी हिंदी मे.
भले ही Avenger Infinity War 4 यह फिल्म रिलीज़ होने मे चाहे कम समय ही क्यो न बचा हो लेकिन एवेंजर 4 की कहानी अभी तक लीक नहीं हो पायी है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की मार्वल एवेंजर इन्फिनिटी वॉर 4 कई super star और पृथ्वी के सबसे मज़ेदार नायकों और गैलेक्सी के कई भयानक सिन को दर्शाकर दर्शको का भरपूर मनोरंजन कर सकती है.
इस फिल्म मे थानोस जैसे शक्तिशाली विलेन को हरा पाना सच मे मार्वल सुपर हीरो के लिए एक बड़ा Challenge रहेगा. क्योकि पहले ही धुरंधर नायक पहले पार्ट मे धुल मे बदलकर नष्ट हो चुके है. कयास लगाये जा रहे है की डॉ.स्ट्रेंज फिर एक बार अपने समय के चक्र को घुमाकर इन सभी Marvel Avengers Infinity War Super Stars को जिन्दा कर सकते है.
> यह है जबरदस्त - Deadpool 2 Full HD Movie Free Download In Hindi.
जो भी दर्शक Avenger Infinity War 4 HD Movie Download In Hindi यह सोच रहे है तो वह पहले इसे बड़े परदे पर देखे जिसके बाद एक अलग नशा होगा एवेंजर 4 मूवी का. बाकी जल्द ही एवेंजर इनफिनिटी वॉर हिंदी मे डाउनलोड कैसे करे यह बताया जायेगा जब इस की एक झलक जारी की जाएगी. Avengers 4 hindi english और तमिल, तेलगु भाषाओ के अपडेट आप को मिलेंगे तब तक के लिए पोस्ट को शेयर करे अपने दोस्तों के साथ क्योकि always sharing is sexy वे है.
Please Don't Search Below The Searches Because Without movie release avengers 4 infinity war full movie in Hindi download not possible.
avengers infinity war full movie video (2018), एवेंजर 4 हिंदी मूवी डाउनलोड कैसे करे, how to download avengers full movie download, एवेंजर 4 मूवी एच डी डाउनलोड कैसे करे, avengers: infinity war full movie online watch free youtube, एवेंजर मूवी ऑनलाइन कैसे देखे, avengers 4 full movie in hindi download filmywap से कैसे करे,
the avengers 2018 full movie in hindi download filmywap, फिल्मी वेप से एवेंजर मूवी 4 को डाउनलोड करने के तरीके, avengers infinity war full hd 1080p download कितने देर मे होगी, avengers 2018 full movie in hindi download तमिल, तेलगु लिंक के साथ, क्या 2018 infinity war full movie leaked हो चुकी है आदि.
***
1 Comments
Thanks sir, aapne behad hi badiya jankari di avengers infinity war movie ke bare me aur wo bhi hindi me....
ReplyDeleteAap hamesh kuch nai jankari dete hai aur mujhe aapki sabhi articles behad pasand aati hai
Thanks For Commenting On Your Family ! Yes Blog Name Is Indian Hindi Readers So All Is Our Blog Family Members.