आपको याद होगा baaghi और baghi 2 टाइगर श्रोफ का एक्शन मूवी सुपर हित रहा. उसी अनुसार अब war 2019 release होने जा रहा है जिसे लोग नामे दे रहे है 'War', 'Baaghi 3 का ही अलग नाम.वॉर Hritik vs Tiger है so बिग फिल्म साबित होगी इसमें कोई दौराही नहीं.

जो भी हो भाई लेकिन दर्शको के लिए यह बड़ा सुखद अनुभव रहेगा. इस picture को जरुर बड़े पर्दे पर देखना चाहिए. वॉर मूवी की advanced booking शुरू हो चुकी है आपको अभी war movie ticket book कर लेनी चाहिए जो bookmyshow, अधिकारिक वेबसाइट YRF और अन्य जगह पर बुक किये जा रहे है.
इस पोस्ट में आप जानेंगे की वॉर २०१९ रिलीज़ डेट क्या है? war 2019 movie cast name, मूवी ट्रेलर और वॉर मूवी डाउनलोड और स्टोरी के बारे में.
- Action मूवी -Robot 2 अक्षय कुमार और रजनीकांत डाउनलोड in hindi.
War movie cast 2019 in hindi.
हे दोस्तों अब बेहद मजा आनेवाला है because एक दमदार Bollywood war movie 2019 मे दस्तक दे चुकी है. वार मूवी मे जबरदस्त action, thriller और रोमांच देखने को मिलेगा because इसमें 2 action star एक तो टाइगर श्राफ और दूसरा हृतिक रोशन बड़े परदे पर दिखाई देने वाले है आमने-सामने.
Sr.No. | Cast Name | Movie Cast |
1 | Hrithik Roshan | Kabir |
2 | Tiger Shroff | Khalid |
3 | Vaani Kapoor | actress |
4 | Anil George | - |
5 | Ashutosh Rana | Colonel Luthra |
6 | Dipannita Sharma | - |
7 | Keith Dallison | Farid Haqqani |
8 | Miguel Cirillo | Dinesh |
9 | R. Bhakti Klein | Captain Grotsky |
इस war 2019 movie budget भी बड़ा बिग बजेट है भाई. सबसे खतरनाक खिलाडी एक्शन हीरो जो इसमें लिए गए है जिनकी सैलरी करोडो मे लगाई जाती है.
वॉर २०१९ मूवी की जानकारी.
इस मूवी को बनाने मे वैसे तो कई लोगो का योगदान है but फिर भी कुछ 2 निर्माता और अन्य लोगो के नाम निचे दिए गए है जो परदे के पीछे अपना पैसा और काम लगा रहे थे.

War नाम ही काफी है because एक्शन सिनेमा प्रेमियों के लिए सबसे ज्यादा ठोकने वाले heros अच्छे होते है. उसी के आधार पर इस मूवी मे ऋतिक रोशन और टाइगर श्रोफ जब आमने सामने एक दुसरे को फोड़ेंगे और एक दूसरे को हराते हैं तो और भी देखने लायक होगा.
Sr.No. | Director And Produced by | |
1 | Siddharth Anand | Director |
2 | Aditya Chopra | producer |
3 | Bharat Rawail | supervising producer |
4 | Gurpreet Singh | line producer |
5 | Padam Bhushan | executive producer |
6 | Rengarajan Jaiprakash | line producer: Italy / line producer: Portugal / line producer: Switzerland |
इस मूवी का नाम बदलने का मुख्य कारण यही है की जब आप किसी भी देश के दो सबसे बड़े और बेहतरीन एक्शन सुपरस्टार्स को एक फिल्म में देखते हैं और उन्हें एक-दूसरे के खिलाफ दिखातेहैं, तो आपको उस समय उस मूवी को एक ऐसे tittle की ज़रूरत होती है, जो एक बड़े पैमाने पर सफल हो और सही लगे.
ऋतिक रोसन और टाइगर श्रोफ एक-दूसरे को बेरहमी से पीटते हुए इस war movie in hindi मे नजर आएंगे और दर्शक इन्हें देखना भी पसंद करते है. वह जरुर देखना चाहेंगे कि इस घमासान जबड़ा तोड़ fighting में कौन किसको पछाड़ता है.
यशराज फिल्म्स द्वारा बनाई गयी, निर्मित मूवी वॉर हाई-ऑक्टेन फिल्म जिसमें खुबसूरत वाणी कपूर भी इन दोनों heros के आलावा ऋतिक रोशन के साथ दिखेगी. गौर्लालब है की गांधी जयंती के बड़े राष्ट्रीय अवकाश याने की 2 अक्टूबर, 2019 को यह फिल्म 3 भाषाओ में रिलीज़ की जाएगी जिसमे मुख्य हिंदी, तमिल और तेलुगु यह है.
War Trailer 2019 In Hindi.
हिंदी एक्शन का New Bollywood Movie War Trailer देखें, थ्रिलर मूवी वॉर 2019रिलीज हो रही है. आपके लिए यहापर उपलब्ध है वार का ट्रेलर जिसमें ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ जैसे super duper action hero हैं.
War 2019 Trailer In Hindi Credit - YRF
वॉर मूवी ट्रेलर में आप देख सकते है की कैसे कबीर याने की हृतिक रोशन धुलाई कर रहे है अपने दुश्मनों की. यहाँ पर कबीर को पकड़ना मुमकिन ही नहीं बल्कि ना मुमकिन हो गया था. तब पूछा जाता है की इस कबीर को रोकने के लिए कोई है की नहीं.
- हॉलीवुड मूवी DeadPool 2 हॉलीवुड मूवी डाउनलोड in hindi.
इस दौरान आशुतोष राणा कहते है tiger shroff याने की खालिद के बारे में जो हृतिक रोशन याने की कबीर को अच्छे से जानता और पहचानता है. यहापर खालिद यह कबीर का student हुवा करता था एसा भी ट्रेलर में कहा गया है.
War Movie Release Date In Hindi.
वॉर फिल्म२०१९ की कहानी और फोटोग्राफी पिछले वर्ष याने की (आर्टिकल लिखा है उसके पिछले वर्ष) सितंबर 2018 के दूसरे सप्ताह में start की गयी थी, और यह फिल्म की शूटिंग लगभग मार्च 2019 के अंत में समाप्त हुई.

रोचक जानकारी के लिए बता दे की war मूवी के लिए शुरूवाट में fighters (फाइटर्स) नाम दिया गया था किन्तु जब आगे जुलाई के महीने में 2019 में war traler release हुवा तो आधिकारिक एक अलग नाम के चलते इस फिल्म का tittle बदल दिया गया.
Sr.No. | movie name | release date |
1 | Waar 2019 | 02/10/2019 |
फिल्म के लिए साउंडट्रैक विशाल-शेखर द्वारा द्वारा दिया गया है. वॉर २०१९ मूवी रिलीज़ करने के लिए गांधी जयंती याने की 2 अक्टूबर 2019 भारत के लिए तय की गयी है.
वॉर मूवी की स्टोरी कैसी है ?
वॉर पिक्चर एक हाई-इंटेंसिटी से भरपूर बॉलीवुड एक्शन धमाका मूवी है जिसमें टाइगर श्रॉफ, ऋतिक रोशन और वाणी कपूर सहित आशुतोष राणा और अन्य सितारे हैं. वॉर मूवी को सिद्धार्थ आनंद द्वारा direction दिया गया है और निर्माता उपरोक्त अनुसार है.
war hritik and tiger shroff movie एक्शन थ्रिलर है जिसमे ऋतिक रोशन एक विशेष एजेंट कबीर के बारे में बताया गया है जो गलत एक्टिविटी में involve होता जाता है. बाद में इसी के एक छात्र याने की खालिद (टाइगर श्रॉफ) को उसे हराने या सही रास्ते पर लाने के लिए काम सौंपा गया है.
वाणी कपूर यह एक शिक्षक बनाम छात्र की भूमिका में नजर आयी है. जो इस लड़ाई में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. अब आगे की war 2019 मूवी मे क्या खालिद कबीर को रोक पाएगा या नहीं? आखिर कबीर ने किस बात पर बहस की जिससे वह दृष्ट लगने लगा और अपने ही देश को धोखा देता दिखाई दिया?

यह सब आप अब war मूवी देखते समय थेटर में पता करें because राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती 2 अक्टूबर 2019 में यह वॉर एक्शन मूवी सिनेमाघरों मे रिलीज़ होगी. इस थ्रिलर को देखने के लिए अभी से अपने टिकेट बुक करें.
दो secret एजेंट, एक संरक्षक और स्पेक्ट्रम के विपरीत छोरों पर अपनी प्रोटेक्ट, लाइन पर राष्ट्र की सुरक्षा के साथ आपस मे टकराते हैं. hritik vs tiger movie cast अपने आप मे देखने को बनता है.
War 2019 Full Hd Movie In Hindi Download कैसे करे?
भाई Indian war movies 2019 download तभी कर सकते है जब कमसे कम 15 दिन इस मूवी को रिलीज़ हुए हो जाये because यही नियम है. जो भाइयो और बहनों इसे डाउनलोड करना चाहते है थोडा wait जरुर करे.
I Hope आपको वार मूवी की जानकारी पसंद आयी होंगी. हमें लगता है bollywood war movies 2019 download करने में आपको आगे समस्या नहीं आएगी because अब आप जान गए होंगे की bollywood war movies 2019 २ अक्टूबर के बाद ही आपको डाउनलोड करने को मिलेगी.

वॉर बॉलीवुड मूवी डाउनलोड कैसे करे यह जानने के लिए आपको यह पोस्ट पढ़नी चाहिए इसमें बताये गए website आपकी सहायता करेंगे.
Tiger shroff and Hrithik roshan upcoming movie name वॉर कितने की कमाई करेंगी इसका अंदाजा इसके रिलीज़ की पहले ही दिन हो जायेगा.
- बेस्ट मूवी -Avenger 4 Infinity War download in hindi.
War Action Movie के बारे में जरुरी बात.
क्या खालिद कबीर को रोक पाएगा? अगर रोकेगा तो कैसे? आखिर कबीर ने किस बात पर बहस की और अपने ही देश को धोखा दिया? यह सब waar मूवी में पता करें, अक्टूबर 2019 में नई एक्शन मूवी सिनेमाघरों धूम मचाने आ गयी है.
इस थ्रिलर को देखने के लिए अब अपने मूवी टिकट बुक करें, war film रिलीज़ होने के बाद आपके आस-पास के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु इन तीनो language में रिलीज़ हो रही है.
क्या होगा वॉर मूवी में यह तो वार रिलीज़ होने के बाद आपको समज आ ही जायेगा. हमारा प्रयास है की आपको story war movie 2019 बताने से तो अच्छा है सिर्फ एक hint दे दी जाए जिससे पूरा मजा आपको मूवी देखने के दौरान मिल सके.
यहा पर समापन हुवा download war hindi movie 2019 full hd, वॉर पिक्चर डाउनलोड कैसे करे एच डी मे, war 2019 hd movie download link in hindi. जल्द ही article को full story मे update करेंगे जब हम खुद वार मूवी first show देखेंगे because भाई हमने तो बुकिंग कराली है और आपने?
***
1 Comments
superb
ReplyDeleteThanks For Commenting On Your Family ! Yes Blog Name Is Indian Hindi Readers So All Is Our Blog Family Members.